सीआईए स्टाफ ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध रूप से बेचीं जा रही शराब और आरोपियों को काबू किया है। सीआईए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए गांव लोहाखेडा से लगभग 800 लीटर लाहन, 28 बोतल शराब सहित तीन लोगों को काबू किया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ पुलिस की टीम गांव लोहाखेडा के पास गश्त कर रही थी कि उसी समय पुलिस को सूचना आई कि गांव में अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से शराब निकाली जा रही है। अगर रेड की जाए तो मौके से उन्हे काबू किया जा सकता है। जिसके बाद सीआईए की टीम ने टीमे बनाकर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार लोहाखेडा निवासी मनजीत के कब्जे से पुलिस ने 200 लीटर लाहन व पौने 9 बोतल शराब पकडी, कुलवंत से 300 लीटर लाहन व 9 बोतल शराब, इकबाल से पुलिस ने 250 लीटर लाहन व पौने 10 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।