गेहूं खरीद कार्य के निरीक्षण हेतु वीरवार को खाद्य पूर्ति विभाग के डायरेक्टर संजीव वर्मा फतेहाबाद की अनाज मंडी में पहुंचे। अपने मंडी दौरे के दौरान संजीव वर्मा ने निरक्षण के नाम पर केवल खाना पूर्ति करते हुए मात्र गेहूं की एक ढेरी पर जाकर ही दौरे को कागजों में विराम दे दिया गया। जबकि फतेहाबाद की पुरानी अनाज मंडी में गेहूं के लिए ढेरों और धीमे उठान के चलते किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं मंडी में निरक्षण के लिए आए खाद्य पूर्ति विभाग के डायरेक्टर की मंडी में आने की जानकारी किसानों को नहीं थी। डायरेक्टर महोदय ने इस दौरान किसानों की समस्याओं को सुनने की जहमत तक नहीं उठाई। हालांकि डायरेक्टर संजीव वर्मा ने व्यापार मंडल के प्रधान से मुलाकात जरूर की और मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से सभी उचित प्रबंध किए गए हैं। जो आईना मार्केट कमेटी की ओर से डायरेक्टर महोदय को दिखाया गया उसी को ही सही बताते हुए डायरेक्टर संजीव वर्मा अगले दौरे पर निकल गए।