Sunday , 6 April 2025
Feale medicine therapeutist doctor hands crossed on her chest hold stethoscope in office. Physical and disease prevention, examine patient, 911, instrument shop, healthy lifestyle concept

पंचकूला जिले के रायपुर रानी अस्पताल में नशे में धुत्त मिली महिला डाॅक्टर

चंडीगढ, 3मई । हरियाणा के पंचकूला जिले के रायपुर रानी स्थित सरकारी अस्पताल में बुधवार रात इलाज के लिए पहुंचे लोग तब चैंकाने वाली और परेशान करने वाली हालत में फंस गए जबकि ड्यूटी पर मौजूद महिला डाॅक्टर अमृतपाल नशे में डूबी हुई मिली। डाॅक्टर मरीजों का इलाज करने के बजाय हंगामा करती दिखाई दी।

 

महिला डाॅक्टर ने इलाज करना तो दूर मरीजों के साथ पहुंचे परिजनों से बदतमीजी भी की। अधिक नशे के कारण महिला डाॅक्टर बोलने और चलने में भी असमर्थ दिखाई दे रही थीं। कोई और चारा न दिखाई देने पर मरीजों के साथ पहुंचे लोगों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और अन्य उच्चाधिकारियों से शिकायत की। इसका नतीजा यह हुआ कि सिविल अस्पताल पुलिस पहुंची। लेकिन पुलिस को आता देख महिला डाॅक्टर का नशा गायब हो गया। वह अपना मेडिकल कराए जाने के डर से भाग खडी हुई।

 

सिविल अस्पताल के इस घटनाक्रम पर लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके अलावा सीसीटीवी में भी सारी घटना रिकाॅर्ड हो गई। सिविल सर्जन ने घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। कमेटी ने मरीजों के परिजनों के बयान दर्ज किए है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ ने महिला डाॅक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *