Sunday , 24 November 2024

भाजपा से विमुख हो चूका दलित वर्ग: कुमारी शैलजा

कुरुक्षेत्र पहुंची कांग्रेस नेत्री राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेता दलितों के घर खाना खाकर दलित वोट बैंक हथियाना चाहते हैं जबकि दलित भाजपा से हो विमुख चुके है। असलियत में भाजपा का असली मुखोटा यानी RSS के दिग्गज नेता दलित आरक्षण के विपरीत है। उन्होंने कहा कि अदालत उच्चतम न्यायालय में जब एससी -एस टी के विपरीत फैसला आया तो सरकार ने सही ढंग से पैरवी नहीं की यानी अदालत के समक्ष पक्ष तरीके से नहीं रखा जिसके कारण दलितों के विरोध में अदालत ने फैसला सुनाया यही नहीं रिवीजन पटिशन भी देरी से दायर की गई। जिसे सरकार की दलितों के प्रति नियत ठीक ना होना उजागर होता है उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में अंतर है और भाजपा का असली चेहरा उजागर हो चुका है

उन्होंने कहा कि जाति से कोई नीच नहीं होता विचारों से नीच होता है लेकिन RSS इस विचारधारा की समर्थक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और सभी कांग्रेसी नेता पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

इस दौरान शैलजा ने एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि एसवाईएल नहर राजनीतिक मुद्दा नहीं है लकिन विपक्षी पार्टियों ने हमेशा इसे मुद्दा बनाकर भुनाने की कोशिश की है और सालों क्या दशकों से इस पर राजनीति होती रही है। जब इस चीज को मुद्दा बनाकर राजनीति करने वाले दल विपक्ष में होते हैं तो उन्हें पानी में नहर की याद आ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *