चंडीगढ,1मई। अमृृतसर-कुआलालमपुर साप्ताहिक उडान आगामी 16अगस्त से एयर एशिया द्वारा शुरू की जायेगी। पंजाब के केबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू और अमृृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने मंगलवार को अमृृतसर में की। इस दौरान सिद्धू व औजला ने भांगडा कर खुशी का इजहार किया।
इस उडान के शुरू होने के साथ अमृृतसर और दक्षिण-पूर्व एशिया के बीच हवाई सम्पर्क स्थापित हो जायेगा। हवाई अड्डा सलाहकर समिति के पूर्व सदस्य गुनबीर सिंह ने कहा कि अमृृतसर से जुडा टूरिस्ट सर्किट इससे मजबूत होगा। छात्र और यात्री दक्षिण-पूर्व एशिया,चीन,हांगकांग,मलेशिया,इंडोनेशिया,ऑस्ट्रेलिया ,न्यूजीलैंड,अमरीका व कनाडा जा सकेंगे।
इससे पूर्व अक्टूबर 2004 में सिगापुर एयरलाइंस ने सप्ताह में तीन दिन अमृतसर उडान शुरू की थी। यह उडान पांच साल ठीक चलती रही लेकिन 2009 की शुरूआत में इसे बंद कर दिया गया।