लुधियाना में एक कालेज की वार्षिक Convocation में केन्द्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल हिस्सा लेने पहुंची थीं। कालेज की कनवोकेशन को लेकर उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव इंजीनियरिंग कालेज पंजाब का एक इतिहास कालेज है, जिसका राज्य की तरक्की में बहुत बड़ा योगदान रहा है।
वहीँ केन्द्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब सरकार द्वारा 12वीं कक्षा की किताब से सिख इतिहास को गायब करने के मुद्दे पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने पंजाब के साथ धक्के किए हैं और आज इन्होंने पंजाब में किताब से सिख इतिहास को गायब कर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा इसके लिए अकालियों को जिम्मेदार बताने पर निंदा की।
देश में बलात्कार की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि दु:ख की बात है कि लगातार पिछले कई सालों से औरतों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है, जिसका एक बड़ा कारण सजा नहीं होना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से 12 साल की बच्चियों के साथ बलात्कार के मामलों में फांसी तक की सजा के प्रावधान किया है। इस कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने गत दिवस किसान के बेटे की मौत के मामले में कांग्रेसी समर्थकों द्वारा धक्केशाही की निंदा की। उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार, नशे फैलने को लेकर भी आरोप लगाए।
एसवाईएल के मुद्दे पर इनेलो की ओर से संघर्ष शुरू करने पर उन्होंने कैप्टन व कांग्रेस पार्टी पर पंजाब का पानी दूसरे राज्यों को देने का आरोप लगाया।