सोमवार को चरखी दादरी के पास हुए सड़क हादसे में 3 स्कूली बच्चों समेत 5 की मौत हो गई थी। हादसे में करीब एक दर्जन घायल हो गए थे। मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। विदेश से लौटे प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने मंगलवार को पीजीआई रोहतक में दाखिल घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। घायलों के सहायकों ने डाक्टर्स के सामने ही मंत्री को सुविधाओं में कमी की बात कही। मंत्री ने सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। धनखड़ ने हादसे के मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इसे दर्दनाक हादसा बताते हुए चरखी दादरी में ओवरलोडिड वाहनों के मुद्दे पर कार्रवाई की बात कही।
हादसे के पीडि़तों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई है। मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपए और घायलों को 50-50 हजार रूपए दिए जाएंगे।