Sunday , 10 November 2024

स्कूल बस और ट्राले की आपस में हुई टक्कर, परिचालक सहित चार बच्चों की मौत अन्य घायल

रोहतक चरखी दादरी से दिल्ली रोड पर गांव अचिना ताल के समीप सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। ये हादसा निजी स्कूल बस और ट्राला की आमने सामने की टक्कर से हुआ जिसमे बस परिचालक सहित चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई। वहीं बस में सवार 18 बच्चे घायल हो गए। घायलों में बस चालक, ट्राला चालक सहित 14 बच्चों को रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। एक तीन वर्षीय बच्ची ने रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण बच्चे चिखते-चिल्लाते रहे।

जानकारी के अनुसार निजी अस्पताल के चिकित्सकों को बुलाकर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने घायलों का उपचार करवा रेफर करवाने में मदद की। अस्पताल पहुंचे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से फोन पर चिकित्सकों की कमी व सुविधाओं को लेकर तू तड़ाक भी हुई। वहीँ PGI के ट्रामा सेंटर में स्कूली बच्चों का हाल चाल जानने के लिए सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर भी पहुंचे। दादरी के जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को लेकर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर से शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *