रोहतक में प्राइवेट स्कूल संघ के बैनर तले सभी निजी स्कूलों के संचालकों ने 134A के तहत गरीब बच्चों को कक्षाओं में प्रवेश देने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर डीसी को ज्ञापन भी सौंपा। निजी स्कूल संचालकों ने सरकार को चेतावनी दी अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे।
प्राइवेट स्कूल संघ रोहतक के जिला प्रधान रविंद्र नांदल ने कहा कि सरकार ने गरीब बच्चों को एडमिशन देने के लिए 134A के तहत प्रेवश के लिए अभिभावकों ने जो आय संबन्धी प्रमाण पत्र दिए वे 80 प्रतिशत फर्जी है। हम किसी सूरत में ऐसे बच्चों को एडमिशन नहीं देंगे। संचालकों की माँग हैं इन सभी आय प्रमाण पत्रों की जाँच करवाई जाए।