Saturday , 5 April 2025

ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने में सीआईए ने की सफलता हासिल

रोहतक, 30 अप्रैल : करीब 7 महीने पहले रोहतक जिले के सांपला में मोबाईल फोन की दुकान में दूकानदार मृत हालात में पाया गया था। जांच में मामला हत्या का पाया जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना सांपला में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। सीआईए-1 ने इस मामले की गहनता से जांच करते हुए ब्लाईंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने में आखिरकार सफलता हासिल की और मर्डर का खुलासा  करते हुए  हत्या के मामलें में मृतक दुकान संचालक के पडोसी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और आरोपी से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, सरिया व अन्य सामान बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। वारदात में शामिल दुसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि एक अक्टूबर को सांपला बाजार में स्थित एक मोबाईल की दुकान में दुकान संचालक सुनिल पुत्र जिले सिंह निवासी गांव जसौरी खेड़ी (झज्जर) मृत हालात में पाया गया जिसके सिर में काफी गहरी चोटे मारकर उसी की दुकान में रखे ड्रायर मशीन की डोरी से गला घोटा गया था। जिस संबंध में मृतक के भाई श्रीभगवान के ब्यान पर अभियोग संख्या 547/17 धारा 302,34 भा.द.स. थाना सांपला अंकित करके तफतीश अमल में लाई गई। काफी प्रयास के बाद भी ब्लाईंड मर्डर का खुलासा ना होने पर जांच निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में अपराध शाखा-1 को सौपी गई। जो जांच को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी अपराध शाखा-1  ने हत्या की वारदात में शामिल आरोपी नवीन पुत्र रामनिवास निवासी गांव जसौर खेड़ी (झज्जर) को गांव जसौर खेड़ी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी नवीन उम्र 32 साल टांडा हेड़ी, बहादुरगढ़ में एक फैक्टरी में चालक की नौकरी करता है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी नवीन मृतक सुनिल का पड़ोसी है। आरोपी नवीन की पत्नी के साथ सुनिल के अवैध संबंध थे। जिसका आरोपी नवीन को पता चल गया था। जो आरोपी ने इसी बात की रंजीश रखते हुए सुनिल को मारने का प्लान बनाया। प्लान के तहत दिनांक 30.09.17 को शाम को आरोपी नवीन अपने एक साथी (उत्तर प्रदेश निवासी) के साथ अपनी फैक्टरी से मोटरसाईकिल पर सवार होकर लोहे का छोटा सरिया लेकर सांपला में सुनिल की दुकान पर पहुँचा। जहां नवीन ने सुनिल से उसका मोबाईल फोन मांगा। सुनिल के मना करने पर नवीन का सुनिल के साथ झगड़ा हो गया। नवीन ने सुनिल के सिर पर सरिया से 4/5 वार कर घायल कर दिया तथा दुकान में रखे ड्रायर मशीन की डोरी से उसका गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद नवीन ने अपने साथी के साथ मिलकर दुकान का शट्टर डाउन करके दुकान को ताला लगाकर चाबी साथ लेकर मौके से फरार हो गया।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *