फतेहाबाद, 30 अप्रैल : आसपास के राज्यों की फसल की हरियाणा में बिकवाली को रोकने के लिए सरकार द्वारा सीधे किसानों के खातों में पेमेंट देने का जो निर्णय लिया गया था इससे नाराज व्यपारियों ने शनिवार को सरकार कि ई ट्रेडिंग निर्णय के खिलाफ मंडी में हड़ताल कर दी, जिस कारण गेहूं की खरीद का कार्य रुक गया है। व्यापारियों का कहना है कि सरकार जब तक इस निर्णय को वापस नहीं लेगी, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष सरकार ने यह निर्णय लिया था कि खरीदी गई फसल की रकम व्यापारियों की बजाए सीधे किसानों के खातों में जाएगी, इसके लिए सिर्फ हरियाणा के ही किसानों का बीसीपीए के पास रजिस्ट्रेशन होगा। जिससे बाहर से हरियाणा में बिकने हेतु आने वाली फसल पर रोक लगेगी। मगर व्यापारियों के विरोध के बाद एक साल के लिए यह निर्णय रोक दिया गया था। शनिवार को जब यह नियम दोबारा शुरू किया गया तो व्यापारी उग्र हो गए और मंडी गेट पर ताला जड़कर धरना शुरू कर दिया।