चंडीगढ,29अप्रेल। चंडीगढ कार बाजार की साइट बदलने की मांग को लेकर रविवार को कार डीलरों व इस कारोबार से जुडे लोगों ने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रशासन को समझाओ और कार बाजार को बचाओ नारे लगाए गए। रोजी-रोटी की दरकार,डूब रहा है कार बाजार नारा प्रमुखता के साथ लगाया गया।
प्रदर्शनकारी कार डीलरों ने बताया कि चंडीगढ प्रशासन ने हैलो माजरा में कार बाजार के लिए स्थान आवंटित किया है। इस साइट का हर माह किराया साढे तीन लाख रूपए दिया जा रहा है। लेकिन यहां कारोबार ठप है। ग्राहक यहां तक नहीं पहुंचते। इसके अलावा इलाके में आपराघिक घटनाएं होती रहती है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ कार डीलर्स एसोसिएशन में 64 कार डीलर जुडे हुए है। अभी जो साइट दी गई है उसमें सिर्फ 51 कार डीलरों को अपना स्थान मिला है और 13 कार डीलर पहले ही बेरोजगार बैठे है। कार बाजार में करीब पांच हजार लोग काम कर रहे है। नई जगह खोजने का आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन मांग पूरी नहीं की जा रही। पहले जो साइट दी गई थी वहां 2 हजार गाडियां लगती थीं लेकिन यहां मात्र 500गाडी ही लगाई जा सकती है। उनकी मांग है कि सेक्टर 17 या मनी माजरा में साइट दी जाए।