मोहाली का डेराबस्सी इलाका अपराधियों के लिए मुख्य केंद्र बनता जा रहा है | इस इलाके में पहले भी कई नामी गैंगस्टरों द्वारा बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है | इसी सिलसिले में तीन संदिग्ध नौजवानों द्वारा श्री आनन्दपुर साहिब से एक स्कोर्पियो गाडी को pgi चंडीगढ़ जाने के लिए भाड़े पर लिया और गाडी के ड्राईवर को ज़बरदस्ती डेरा बस्सी से सम्गौली जाने वाली सड़क पर ले आये | इतना ही नहीं इन तीनो नौजवानों ने गाडी चालक के हाथ पैर बांध कर रस्ते में पड़ते जंगल में फैंक दिया और किसी को भी बताने पर बुरा हश्र होने की बात कहकर स्कोर्पियो गाडी लेकर फरार हो गए |
गाडी की स्पीड तेज़ होने की वजह से एक मोड़ पर गाडी सड़क किनारे लगे बिजली के खम्बे से टकरा कर पलट गयी | डेरा बस्सी पुलिस को घटना की सुचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा पुरे इलाके को घेर कर इलाके की तलाशी ली गयी | मोहाली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी डेरा बस्सी पुलिस को तीनो नौजवानों में से कोई भी हाथ नहीं लगा |
मीडिया टीम द्वारा मौके पर एएसपी से मामले की जानकारी लेनी चाही लेकिन उन्होंने इतनी बड़ी घटना को सिर्फ एक एक्सीडेंट का नाम देकर टालने की कोशिश की | वहीँ डेरा बस्सी sho महिंदर सिंह ने माना के तीन नौजवानों द्वारा ड्राईवर को बांधकर गाडी छीनने और गाडी के बिजली के खम्बे से टकराने और तीनो नौजवानों के पुलिस घेरे से निकल जाने की घटना को सही बताया | एक सवाल के जवाब में के यह तीनों नौजवान गैगस्टर हो सकते है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गाडी छीनी गयी थी ? कहा के हम मामले की जांच कर रहे हैं |