फतेहाबाद की अनाजमंडी में गेहूं भिगोकर व्यपारी सरकार को चूना लगा रहे हैं। ये आरोप ऐसे ही नहीं लग रहे हैं बल्कि अनाजमंडी में व्यापारियों द्वारा ऐसी सफल कोशिशों को अंजाम देने का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद मार्किट कमेटी के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। फतेहाबाद की अनाजमंडी में गेहूं के बैग भिगोकर सरकार को चूना लगाने के इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो वाकई अनाजमंडी में ये सब होता दिखा।
एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि गेहूं के बैग जिस फर्म की ओर से भिगोये हुए देखे गए उस फर्म का व्यापारी इनेलो पार्टी का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलजीत कुलड़िया है। दुकान नंबर 124 बी इनेलो नेता कुलजीत कुलड़िया की है और उसके परिंदों के द्वारा गेहूं की बोरियों को पानी से भिगोया जा रहा था। इस खबर के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में सरकार को चूना किस लेवल पर मिलीभगत करके लगाया जा रहा है, ये भी अपने आप मे एक बड़ा सवाल है।
फिलहाल वायरल वीडियो और मीडिया की पड़ताल के सबूत सामने देख मार्किट कमेटी के सचिव संजीव कुमार ने कार्रवाई की बात जरूर कही है, लेकिन सवाल ये है कि सरकार के ये अधिकारी गेहूं के सीजन में गड़बड़ियों पर नजर क्यों नहीं रख पा रहे हैं। ये जांच का विषय है लेकिन फिलहाल मार्किट कमेटी सचिव ने कहा है कि जिस भी फर्म या व्यापारी द्वारा गेहूं के बैग भिगोकर सरकार को चूना लगाने की कोशिश की जा रही है, उसका लाइसेंस सस्पेंड करके कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अब देखना होगा कि अधिकारी सबूत सामने होने के बाद कार्रवाई क्या करते हैं?