रोहतक, 27 अप्रैल: पंचकूला में कॉमन गेम्स् में मेडल जितने वाले खिलाड़ियों को समान्नित किये जाने वाले हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह को पोस्टपोन किये जाने पर रेलवे की तरफ खेलने वाले मनोज कुमार,साक्षी मलिक,सुमित मलिक,विनेश फोगाट,बजरंग 5 खिलाड़ियों ने विरोध किया है।
साक्षी मलिक ने विरोध करने का कारण बताया कि सरकार रेलवे की ओर से खेलने वालों की इनाम राशि में कटौती कर राशि देने की बात कह रही है। जोकि खिलाडियों को ठीक नहीं लगा। उन्होंने कहा कि विजय खिलाडियों का रेलवे अगल सम्मान करती है जबकि हरियाणा सरकार अलग से सम्मान करती है।
साक्षी मालिक का कहना है कि इससे खिलाडियों का मनोबल कम होता है। आगे एशियन ,ओलम्पिक गेम्स आने वाले है सरकार को उन्हें पूरा मान सम्मान देना चाहिए।