अम्बाला : प्रदेश में हरियाणा सरकार ने आशा वर्कर का मानदेय बढ़ाकर उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पूरे प्रदेश की आशा वर्कर को अपने ट्वीट के जरिये ये सन्देश दिया जिससे आशा वर्कर काफी खुश नज़र आई। लेकिन मन में कुछ संदेह लिए अनिल विज का धन्यवाद करने उनके निवास पर पहुंची।
मीडिया से बात करते हुए विज ने कहा कि प्रदेश भर में कार्यरत आशा वर्कर के मासिक प्रोत्साहन राशि में लगभग सत्तर प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई है। विज ने बताया कि आशा वर्कर की मासिक प्रोत्साहन राशि को एक हज़ार रुपये से बढ़ाकर चार हज़ार रुपये कर दिया गया है इसके साथ ही डिलीवरी के प्रत्येक केस के लिए दो सो रुपये से बढ़ाकर तीन सो रुपये कर दिए गए हैं। विज ने कहा जहाँ इससे आशा वर्कर को लाभ होगा वहीं राज्य सरकार को लगभग 76 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।