रूडकी के ढंढेरा में एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला देर रात का है जब शहंशाह नाम का युवक नमाज पढ़कर लौट रहा था तभी गांव के ही कुछ दबंग युवकों ने उस पर हमला कर दिया। जिसमे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। युवक के परिजनों ने हमले की शिकायत पुलिस में की, लेकिन पुलिस जांच की बात कहकर मामले को टालती नजर आ रही है।
मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। करीब एक साल पहले आरोपी दबंगों के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने युवती से छेड़छाड़ और छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट की शिकायत पुलिस में की थी। जिसमें पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 लगाकर मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन बाद में धारा 307 हटा ली गई थी पीड़ित पक्ष का आरोप है की पुलिस ने डेढ़ लाख रूपये लेकर धारा 307 हटाई थी और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं की थी। जिसके चलते दबंग युवक अक्सर उन्हें मुकदमा वापस लेने के लिए दबंगई दिखाते रहते है और जान से मारने की धमकी देते है आज भी ऐसा ही हुआ हमारा भाई नमाज पढ़कर लौट रहा था तो दबंग युवकों ने उस पर हथियारों से हमला कर दिया जिस कारण उसकी हालत गंभीर बानी हुई है।