हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रविवार को गुरू नानक मिशन लाइब्रेरी व धर्मशाला का उदघाटन किया और शिव मंदिर धर्मशाला, प्रीत नगर अम्बाला छावनी में प्रयास सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को भी प्रोत्साहित किया। स्वास्थ्य मंत्री ने दोनों संस्थाओं को अपने निजी कोष से पांच-पांच लाख रुपये देने का एलान भी किया।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज लोगो को पढ़ने के लिए प्रोत्साहन करने के लिए गुरू नानक मिशन लाइब्रेरी का आज उद्धघाटन किया साथ ही उन्होंने लाइब्रेरी प्रांगण में ही एक धर्मशाला का भी उद्धघाटन किया और अपने निजी कोष से पांच लाख रुपये भी देने का एलान किया। उद्धघाटन के अनिल विज ने प्रीत नगर स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में एक संस्था द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में भी मुख्य अथिति के तौर पर शिरकत की और रक्तदाताओं का प्रोत्साहित किया और उस सस्था को भी अपने निजी कोष से पांच लाख रुपये का अनुदान देने का एलान किया।
पत्रकारों से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि संस्था ने पहले भी काफी समाजसेवा के काम किये है और आज भी रक्तदान शिविर लगाकर लोगों के प्रति एक अच्छा काम किया है। विज ने कहा कि आज ही उन्होंने गुरू नानक मिशन लाइब्रेरी व धर्मशाला का भी उदघाटन किया वो भी अम्बाला में एक अच्छी संस्था है जो लोगो को पढ़ने के लिए प्रेरित करती है।