गुरुग्राम : IPS भारती अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रवीश कौशिक की अदालत ने आईपीएस भारती अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। आरोप है कि अरोड़ा ने दुष्कर्म पीड़िता पर समझौता करने का दबाव बनाया था। एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। आरोपी ने इस मामले में समझौता करने के लिए भारती की मदद ली।
आरोप है कि एक अन्य मामले में पीड़ित युवती को गुरुग्राम पुलिस की तरफ से नोटिस भेजा गया था। नोटिस देने के लिए एक रोड सेफ्टी अॉफिसर अौर करीब आधा दर्जन पुलिस अधिकारी गए थे। नोटिस देने के बाद रोड सेफ्टी अॉफिसर ने कहा कि उसे अरोड़ा ने भेजा है अौर मामले में उनके माध्यम से समझौता करने की बात कही गई है। मामले में पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए कि मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट सौंपी जाए। मामले में भारती ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। महिला पर पहले भी रेवाड़ी कोर्ट में दो क्रिमिनल केस चल रहे हैं। महिला झूठी शिकायतें करती है।