भिवानी,21 अप्रैल : भिवानी के हल्के बवानी खेड़ा के गांव मिताथल मेें 32 एकड़ में गेहूं की फसल शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से जलकर राख हो गई। सुबह से चल रही तेज हवाओं के कारण 10 बजे के करीब गांव के खेतों से गुजरने वाले बिजली विभाग की तारों के आपस में भिडऩे से शॉर्ट-सर्किट हुआ और खेतों में आग लग गई।
बता दे कि मौके पर काम कर रहे किसानों ने जब धुआं उठता देखा तो वे आग लगी फसल की तरफ दौड़ पड़े और आग को बुझाने का प्रयास किया। गांव के लोगों ने इसकी सुचना फायर बिग्रेड को दी। जब तक फायर बिग्रेड वहां पहुंची, तब तक 32 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। गनीमत रही कि सूचना के एक घंटे के बीच फायर बिग्रेड व ग्रामीणों ने खेतों में पहुंचकर आग को फैलने से रोक दिया, नहीं तो सैंकड़ों एकड़ फसल जलकर बर्बाद हो जाती।
शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण आठ किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।