देश और प्रदेश में रेप और हत्याओं जैसी वारदातों के विरोध में रोहतक शहर स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रदर्शन कर महिला विरोधी वारदातों पर अपना रोष व्यक्त किया। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा देश और प्रदेश में छोटी बच्चियों और महिलाओं के साथ जो घिनौनी वारदातें हो रही हैं ऐसी वारदातों के प्रति उन्हें बहुत रोष है। रेप जैसी वारदातों पर रोक लगाने के लिए छात्राओं ने सरकार से सख्त कानून बनाए जाने और दोषियों को जल्द से जल्द सजा के प्रावधान की मांग की। कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ हुए रेप और हत्या मामले में प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने इस मामले में नेताओं को राजनीति न करने की सलाह देते हुए आसिफा के आरोपियों को सख्त सजा दीए जाने की मांग की।
छात्राओं ने कहा कि उन दरिंदो से बेहतर तो रावण भी था जो बिना सीता की मर्जी के बिना के उसे अपनी कैद में भी नहीं छुआ। आज जो ये दरिंदे इतना बदसलूक करते है क्या हमें कोई वस्तु समझते है। हम कोई वस्तु नहीं हमारी भी कोई इज्जत है। हमारी इज्जत देश की इज्जत है। हिन्दू मुस्लिम को छोड़ कर यह बेटी की इज्जत है। कोई मुझसे पूछेगा कि वो तो मुसलमान है और तुम हिन्दू उन लोगो को यही जवाब है वो भी लड़की थी मैं भी लड़की हूँ।