आई आई टी रूडकी में पिछले 12 दिनों से अपनी मांगो को लेकर अनशन पर बैठे 35 मृतक आश्रित और उनके परिवार वालों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है। अनशन पर बैठे कर्मिकों ने अपना अनशन हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के आश्वासन के बाद समाप्त किया। शुक्रवार को देर शाम सांसद रमेश पोखरियाल निशंक आई आई टी रूडकी पहुंचे और आई आई टी डाइरेक्टर से चली घंटो की बातचीत के बाद बोर्ड ऑफ गवर्नेन्स की बैठक में मृतक आश्रित कर्मचारियों को नियमित करने का मामला रखने की बात के बाद अनशन को खत्म कराने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद सांसद निशंक धरना स्थल पर पहुंचे और सभी मृतक आश्रित कर्मचारियों से मुलाक़ात कर उन्हें नियमित कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने उनकी बात मानते हुए अनशन समाप्त कर दिया।
बता दे कि आई आई टी रूडकी के यह मृतक आश्रित अपनी मांगो को लेकर पिछले 12 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे थे इस दौरान इनसे मिलने के लिए कई नेता और समाजसेवी पहुंचे थे लेकिन इन्होने अपना धरना खत्म नहीं किया था अब हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के पहुँचने के बाद इन्होने अपना अनशन खत्म कर दिया है इनका कहना है की अगर अब भी हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम आमरण अनशन करेंगे और यही पर मर जायेंगे लेकिन यहाँ से कही नहीं जायेंगे।