Friday , 20 September 2024

पुलिस ने सुलझाई गोपाल स्वीट्स के मालिक साथ हुई 6.25 लाख लूट की गुथी

चंडीगढ़, 21 अप्रैल : 17 अप्रैल को गोपाल स्वीट्स के मालिक के साथ हुई 6.25 लाख की लूट की गुथी चंडीगढ़ पुलिस ने सुलझा ली है और इस लूट में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिन्हें आज जिला अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है ताकि अन्य लोग कोई शामिल है या नहीं औऱ कहीं चोरी की वारदातों को अंजाम तो नही दिया इसकी पूछताछ की जाएगी ।

 

चंडीगढ़ की एसएसपी निलाबरी जगादलें ने बताया कि इस लूट की गुथी सेंट्रल डिविज़न पुलिस स्टेशन 11 और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर सुलझाया है और तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है । बुधवार रात को तीनो को गिरफ़्तार किया गया जिसमें मुख्य आरोपी नीतीश जोकि पहले गोपाल स्वीट्स में सिक्यरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत था और मालिक कैसे पैसे साथ में ले जाता था उसे सारी जानकारी थी ।उन्होंने बताया कि नीतीश ने गोपाल स्वीट्स के मलिक शरणजीत सिंह को लूटने की प्लैनिंग की जिसमें उसके साथी जनक सिंह और दीपक भी शामिल हुए जोकि चंडीगढ़ के कैम्बवाला के रहने वाले है वहीं चोरी के 4.43 लाख रुपए और चोरी के लिए इस्तेमाल activa को भी रिकवर किया गया है ।उन्होंने बताया कि तीनों नशे के आदि थे और शराब ,चरस और गांजा पीते थे और तीनों ने पैसों से शॉपिंग की ।तीनो को आज कोर्ट में पेश कर ज़िला अदालत में पेश किया और तीन दिन का रिमांड हासिल किया है और बाक़ी पूछताछ दी जाएगी की और कौन लोग शामिल है यह इनकी पहली चोरी है या पहले भी कर चुके है ।

उन्होंने बताया कि तीनो को पकड़ने में cctv से बड़ी हेल्प मिली है क्यूँकि उसने सिक्यरिटी गार्ड के जूते पहने थे जिससे पहचान हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *