Saturday , 9 November 2024

शैलजा ने प्रधानमंत्री के लन्दन दौरे पर साधा निशाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार पर हमला बोला। सैलजा ने सरकारी नौकरियों में पैसे लेकर भर्ती किये जाने का मामला सामने आने पर सरकार को घेरा है। अम्बाला में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए सैलजा ने कहा कि ये बहुत बड़ा कांड है जिसमें बहुत से लोग शामिल हैं। सरकार इस मामले की जांच के लिए जरा भी गम्भीर नहीं है। ऐसा लग रहा है जैसे सरकार खुद ही आरोपियों को बचा रही हो। सैलजा ने कहा कि इस सरकार में जितनी भी भर्तियां हुई हैं उन सब की ज्यूडिशियल यानी न्यायिक जांच होनी चाहिए क्योंकि सीबीआई का जिस तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है सर देखते हुए तो सीबीआई जांच पर तो अब विश्वास नहीं रहा। कांग्रेस की सरकार आएगी तो दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी। सैलजा ने संसद सत्र न चलने देने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार से इस्तीफे की मांग भी कर डाली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंदन दौरे पर सैलजा ने चुटकी लेते हुए कहा कि विजय माल्या भी लंदन में हैं शायद वहां मोदी और माल्या की मुलाकात हो। इसके अलावा देश के बैंकों से पैसा लेकर फरार हुए कई और लोग भी विदेश में हैं। ये सब लोग सरकार की आंखों के सामने गए हैं। सवाल ये है कि सरकार ने इन्हें जाने क्यों दिया।

भगवा आतंकवाद शब्द को लेकर देश की सियासत एक गर्म है। समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले का फैसला सुनाने के बाद जज के इस्तीफे की खबर ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। सैलजा ने कहा कि नए नए शब्द गढ़कर देश को गुमराह करना भाजपा का काम है। ये अपनी बात कांग्रेस के मुँह में डालना चाहते हैं। सरकार को देश की कानूनी व्यवस्था को देखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *