कुरुक्षेत्र श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के निर्माणाधीन माता रेणुका सदन भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए सभी को भगवान परशुराम के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम किसी जाति या संप्रदाय के विरुद्ध नहीं थे। उन्होंने हथियार उठाकर अधर्मियों का नाश किया। इस कार्यक्रम में थानेसर के विधायक सुभाष सुधा एवं लाडवा के विधायक डा.पवन सैनी,भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर ने भी शिरकत की।
कार्यकर्म के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभा ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में यात्रियों की सुविधाओं के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस भवन का निर्माण करके सराहनीय कार्य किया है। इस भवन का लाभ भविष्य में कुरुक्षेत्र में आयोजित मुख्य आयोजनों और रोजाना देश-दुनिया से पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की माताश्री रेणुका जी के नाम पर बनाये जा रहे इस भवन में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं जुटाने और इसे भव्यकरण तथा निर्माण में सरकार किसी भी प्रकार से धन की कमी नहीं आने देगी। इस मौके पर प्रो.शर्मा ने अपनी ऐच्छिक निधि से 11 लाख और विधायक सुभाष सुधा की ओर से भी 11 लाख रुपये देने की घोषणा की।