सिरसा के रानियां रोड स्थित गुरूद्वारा श्री चिल्ला साहिब में पवित्र सरोवर की सीढिय़ों के साथ खुदाई के दौरान पुराना कुंआ निकला है। बाबा निंद्र सिंह द्वारा सुबह सवेरे सेवादारों को सरोवर के साथ बनी सीढिय़ों को जब खोदने के लिए कहा गया तो उसके नीचे की ओर यह पुराना कुंआ निकला। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सेवादारों का मानना है कि यह कुंआ करीब 400 साल पुराना है। वही गुरूद्वारे के मुख्य सेवक जगतार सिंह ने प्राचीन कुए के मिलने की बात को सिरे से नकार दिया। उनका कहना है कि लगभग 30 साल पहले सरोवर की परिक्रमा के निर्माण के दौरान इसे बंद किया गया था। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जा रहा कि है कि कुआं करीब 400 साल पुराना है। फिलहाल काफी भीड़ मौके पर जुटी हुई है और जांच के बाद ही कुँए की हकीकत सामने आएगी।