कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एडीजीपी के नेतृत्व में चार एसपी, 11 डीएसपी सहित 1200 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें यमुनानगर के एसपी राजेश कालिया, पानीपत के एसपी राहुल शर्मा, टेलीकॉम विभाग के एसपी सुमेर प्रताप सिंह समेत कई जिलों के डीएसपी की डयूटी लगाई गई है। 25 नेवल कमांडो का दस्ता, 25 स्वान टीम का दस्ता, एचपीए मधुबन से 100 जवान भी तैनात रहेंगे। सुरक्षा के सम्बन्ध में एसपी ने बताया कि केयू के ऑडिटोरियम में बिना पहचान पत्र किसी की भी एंट्री नहीं होगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि विद्यार्थी सुबह से ही विभागों में अपने पहचान पत्र, स्टॉल व दीक्षांत समारोह संबंधी दूसरे निर्देश ले सकेंगे। दीक्षांत समारोह के लिए 2000 विद्यार्थियों के साथ फुल रिहर्सल ऑडिटोरियम में होगी। इससे पहले देश के होम मिनिस्टर ने शिरकत करी थी और स्टूडेंट को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान करी थी.