Sunday , 6 April 2025

आँखों में मिर्ची झोंक ले उड़े लाखों रुपए लुटेरे: देखें वीडियों

चंडीगढ़, 18 अप्रैल: शहर में चोरी और लूट की वारदाते दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। लुटेरों के हौसले इतने इतने बुलन्द होते जा रहे हैं कि उन्हें कानून का तनिक भी डर नहीं। चंडीगढ़ शहर में लुटेरों  ने एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया और लाखों ले उड़े।  लुटेरों ने  इस बार चंडीगढ़ सैक्टर-8 स्थित मशहूर गोपाल स्वीट्स  के मालिक को अपना निशाना बनाते हुए आंखों में मिर्च झोंककर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना मंगलवार रात की है। जब गोपाल स्वीट्स के मालिक शरणजीत सिंह (55) से रात सवा ग्यारह बजे एक्टिवा सवार तीन बदमाश उनकी आँखों में मिर्ची पाउडर डालकर  6.25 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार जब शरणजीत सिंह दुकान से निकलकर सुरक्षा गार्ड दलीप कुमार के साथ अपने घर जाने के लिए अपनी स्कोडा कार में सवार होने के लिए पैदल ही जा रहे थे आओ वहां पहले से ही घात लगाए बैठे एक अज्ञात लुटेरे ने गाड़ी के पास पहुंचने पर पहले गार्ड दलीप कुमार की आंखों में लाल मिर्ची का पाउडर झोंक दिया। शरणजीत सिंह जब तक कुछ समझते दूसरे लुटेरे ने उनके हाथ से 6.25 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे दौड़ कर पहले से ही उनका इंतजार कर रहे तीसरे शख्स के पास पहुंचे जो एक्टिवा पर उनका इंतजार कर रहा था और मौके फरार हो गए। सूचना मिलते ही पीसीआर सहित सेक्टर-3, सेक्टर-11 थाना पुलिस समेत क्राइम ब्रांच, डीएसपी सेंट्रल और नाइट चेकिंग डीएसपी मौके पर पहुंचे। स्नीफर डॉग को भी लाया गया। गोपाल स्वीट्स के दो कर्मचारियों राजेश व एक अन्य गार्ड ने पुलिस को बताया कि वारदात तीन अज्ञात लोगों ने की।
सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के बाद भी लुटेरों की एक्टिवा का नंबर पता पुलिस नहीं लगा सकी। हालांकि पुलिस को किसी करीबी या दुकान के किसी पुराने कर्मचारी पर शक है। पुलिस पुराने कर्मचारियों का रिकॉर्ड भी खंगालेगी।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *