हरियाणा कर्मचारी महासंघ लंबे समय से कर्मचारियों की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। सरकार के साथ भी कई दौर की वार्ता हो चुकी है। पिछली वार्ता के दौरान कई मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन इन मांगों को अब तक लागू नहीं किया गया है। साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि केंद्र के समान भत्ते दिए जाएं और सभी निगमों व बोर्डों में नियमित भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।
कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने बुधवार को रोहतक में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को 20 अप्रैल को वार्ता के लिए बुलाया है। जहाँ सरकार के सामने 29 सूत्री मांग पत्र रखा जाएगा।