जम्मूकश्मीर के कठुआ में महज आठ साल की बच्ची के साथ हुए गैंग रेप और निर्मम हत्या के मामले ने लोगों को झकझोड़ कर रख दिया है और ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमारी बहु बेटियां आज के समय में अपने ही देश में सुरक्षित नहीं हैं। सामज में महिलाओं और मासूम बच्चियों के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत करने वाले दरिंदों के लिए कड़ी से कड़ी सजा का प्रवधान होना चाहिए ताकि समाज में रेप जैसी वारदातों पर हमेशा हमेशा के लिए रोक लगे और फिर बच्ची हो या महिला इस समाज में खुद को सुरक्षित महसूस करे। देश में छोटी छोटी बच्चियों के साथ घटित रेप जैसी वारदातों के खिलाफ पूरा समाज यहाँ तक की आम जनता भी अब सडकों पर उतर आई है और रेप की घटनाओं को अंजाम देने वाले दरिंदो के खिलाफ कड़े कानून बनाए जाने की मांग कर रहे हैं देश में घटित महिला विरोधी मामलों पर रोक लगाने हेतु राजनीती से जुड़े लोगों से लेकर आम जनता की भी एक ही मांग है कि बलात्कार जैसे मामलों में सख्त कानून बनाए जाए और इस तरह की घिनौनी वारदातों को अंजाम देने वाले दरिंदों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।