सरकार के आदेशों के बाद भी निजी स्कूलों की मनमानी जारी है। यमुनानगर के सेक्टर-17 स्तिथ निजी स्कूल स्वामी विवेकानंद की मनमानी के खिलाफ अभिवावकों ने आज स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्कूल प्रशासन को अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा। वही मैनेजमेंट ने अभिवावकों की सभी बातों को निराधार बताते हुए कहा स्कूल द्वारा एनुअल चार्ज लिया जा रहा है।
स्कूल की मनमानी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे इन अभिवावकों का कहना है कि स्कूल एनुअल चार्ज के नाम पर हर वर्ष पैसे वसूल रहा है। वहीं स्कूल की मनमानी से परेशान अभिभावकों का कहना है कि उनका ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती। चाहे इसके लिए उन्हें स्कूल के बाहर अनशन पर ही क्यों न बैठना पड़े।