पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी, फोटो व वीडियो भेजने वाले एजेंट को रोहतक में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई आईबी व रोहतक पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। पकड़ा गया गौरव नाम का शख्स फेसबुक के जरिए आईएसआई से जुड़ी पाकिस्तानी युवतियों को तमाम जानकारी भेजता था। यह युवक रोहतक में एक कोचिंग सेंटर में भारतीय सेना में भर्ती के लिए कोचिंग भी ले रहा था। रोहतक पुलिस ने फिलहाल युवक को 3 दिन के रिमांड पर लिया है।
गौरतलब है कि रोहतक पुलिस व आईबी पिछले कई दिन से सोनीपत के गन्नौर के रहने वाले गौरव की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। सुरक्षा एजेंसियों के पास इस बात के पुख्ता सुबूत थे कि वह आईएसआई के संपर्क में है और सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान भेज रहा है। इस आधार पर रोहतक पुलिस व आईबी ने माडल टाउन स्थित एक कोचिंग सेंटर में दबिश दी। जिसके बाद वहां से गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया।