डाक विभाग के निदेशक वित्त द्वारा आज गरीब मरीजों के इलाज के लिए एक मेगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह केम्प पोस्ट मास्टर जनरल परिसर में लगाया गया। कम्प में विभिन्न सरकारी वा प्राइवेट अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की। जिसमें स्लम एरिया के 1200 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया जो किसी ना किसी गंभीर रोग से पीड़ित हैं। कैंप में फ्री चेकअप के साथ-साथ विभिन्न दवा कंपनियों द्वारा दवाइयां भी मुफ्त में दी गई।
डाक विभाग के वित्त निदेशक मनदीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेगा कैंप लगाने का मकसद उन गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज करवाना है, जो पैसा ना होने की वजह से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित रहते हैं ओर ठीक से अपना इलाज नही करवा पाते। इसी के मद्देनजर शहर के सलम और ग्रामीण एरिया के लगभग 12 सौ ऐसे रोगियों का विभाग की टीम भेज कर रजिस्ट्रेशन किया जिन्हें किसी न किसी तरह की गंभीर बीमारी थी। चाहे वह आंखों का रोग हो या किडनी की हो या फिर हृदय रोग से पीड़ित हो, ऐसे मरीजों को यहां कैंप में मुफ्त जांच के साथ-साथ विभिन्न कंपनियों की अच्छी दवाइयां भी मुफ्त में दी गई । उनका कहना है कि इसके लिए उन्होंने सरकारी अस्पतालों के साथ कुछ नामी गिरामी प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों की टीम को यहां बुलवाया और यहां आए मरीजों की हर तरह की जांच के साथ-साथ उन्हें 2 हफ्ते की मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई। उनका कहना था कि इस कैंप में ईसीजी, ईईजी , हड्डी टेस्ट के साथ-साथ ब्लड टेस्ट भी यहां आए मरीजों का किया गया । जिसके लिए अंबाला की जानी-मानी रोग विशेषज्ञ भी इसमें शामिल रहे । उनका कहना है कि वह आगे भी इस तरह के कैंप लगाते रहेंगे और गरीब मरीजों को इलाज और दवा मुफ्त में दिलवाने की कोशिश करेंगे।