देश में बढ़ रहे रेप जैसे मामलों से गुस्साई जनता इन्साफ की मांग और ऐसे मामलों पर पूर्ण विराम की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आई हैं। जिसके चलते रेवाड़ी शहर में आम नागरिकों ने कैंडल मार्च निकालते हुए सरकार से कठुआ गैंग रेप मामले में इंसाफ की गुहार लगाई। कांग्रेस नेत्री वंदना पीपल के नेतृत्व में नागरिकों ने स्वर्ण जयंती पार्क मॉडल टाउन में इकट्ठा हाेकर कैंडल मार्च यात्रा शुरू की और गांधी चौक पर कैंडल लगा कर इसे सम्पन्न किया।
इस दौरान काफी संख्यां में आम लोगों ने कैंडल मार्च में भाग लिया। परम अनेजा ने बताया कि हमने किसी को ज्यादा आग्रह नही किया ये भीड़ खुद इंसाफ के लिए खड़ी हुई है हमे पता है केवल कैंडल मार्च से कुछ नही होगा हम सबको एक होना पड़ेगा । देश का आलम देखो हमे तोह महिलाओं में देवी दिखती थी , नदियों के अंदर भी देवी दिखती थी फिर भी दरिन्दगी की हद पार होती जा रही है।हमे आवाज उठानी होगी कहि ऐसा ना हो कि दरिंदगी के आकड़े हर साल बढ़ते जाए ।