Sunday , 10 November 2024

अनिल विज ने दुष्यंत चौटाला को भेजा 6 पेज का डफ्रेमेशन नोटिस

 स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने आज करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसके पश्चात् कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक बड़ा बयान देते हुए इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला को 6 पेज का डफ्रेमेशन का नोटिस दिए जाने का खुलासा भी किया। अनिल विज  ने कहा कि  इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला सरकार बेवजह बदनाम करने की मुहीम चलाये हुए हैं।  दुष्यंत चौटाला ने पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग पर 300 करोड़ के घोटाले का गलत आरोप लगाया था।  दुष्यंत चौटला द्वारा लगाए गए घोटाले के आरोप में  विज ने कहा कि जब विभाग की लोकल परचेज ही 40.86 करोड की हुई है तो 300 करोड़ का घोटाला कैसे हुआ ? विज ने कहा कि या तो दुष्यंत चौटाला यह साबित करें नहीं तो दुष्यंत के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज़ करवाएंगे।
आज केबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में 6 धर्मशालाए बनाकर दी है, जिसका आज उद्घाटन किया गया है। जहाँ यह गॉव के लोग बैठ कर बातचीत के साथ सामाजिक फंक्शन किया करेंगे। वहीँ गॉव चंदपुरा से 125 करोड़ की पीने के पानी की पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा आज तक ऐसे 48 धर्मशालाओं के आलावा कई और कम्युनिटी सेंटर का भी करोड़ों की लागत से निर्माण करवाया है। इससे पूर्व गॉव में आंबेडकर की प्रतिमा पर फूल मालाएं चढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *