हरियाणा के परिवहन एवं जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शनिवार को रोहतक में डा. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में शिरकत की। समारोह के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने अंबेडकर को याद किया और हरियाणा सरकार की नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार दलित हितैषी है जबकि पिछली सरकारों में दलितों की अनेदखी होती थी। इसी दौरान उन्होंने काॅमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को बधाई दी और हरियाणा की खेल नीति को सराहा।
कार्यकर्म के बाद पत्रकारों से बातचीत में कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि इस साल रोडवेज के बेड़े में 650 बस शामिल की जाएंगी। जिसमें 150 मिनी बस, 150 वोल्वो व एसी बस और 350 अन्य बस होंगी। प्राइवेट रूट परमिट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि रोडवेज जीएम का पूरी तरह से नियंत्रण रहेगा। एक सवाल के जवाब में पंवार ने बताया कि हरियाणा की सभी जेलों में 4 जी जैमर लगाए जाएंगे।
प्रदेश भर में जिला स्तर पर अंबेडकर छात्रावास बनाए जाएंगे। साथ ही प्रदेश में सरकारी नौकरियो, निगमों व बोर्डों में बैकलाॅग को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा में भी एससी -एसटी कमीशन का गठन होगा ये जानकारी पंवार ने रोहतक में आयोजित कार्यकर्म के दौरान दी।