07 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाये जाने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की 127 वी जयंती जिलास्तर पर मनाई गयी। रेवाडी के विधायक रणधीर सिंह कापडीवास ने बाल भवन में डा. भीमराव अम्बेडकर की 127वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यकर्म के दौरान रणधीर सिंह ने डा. भीम राव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर हमारे देश के ऐसे महान सपूत थे, जिन्होंने जात-पात और छूआ-छूत की भावना को जड़ से मिटाने का काम किया। उन्होंने पिछड़े लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए हमारे सामने जो आदर्श रखे, वे सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। बाबा साहेब महान शिक्षाविद, प्रभावशाली वक्ता, योग्य प्रशासक और कुशल राजनेता थे। उनके व्यक्तित्व में मानवता के प्रति प्रेम तथा अन्याय, असमानता और शोषण के विरूद्ध संघर्ष करने की अदभुत क्षमता थी।
उन्होने आयोजक समिति को अपनी