भिवानी जिले के देवसर के मनीष कौशिक कॉमन्वेल्थ गेम्स की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अब फाईनल में पहुंच चुके है। फिलहाल उनका सिल्वर मैडल तो पक्का हो गया। उनकी इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का महौल है। हर कोई उनके घर में बधाई देने के लिए पहुंच रहा है। बॉक्सर मनीष का फाईनल मुकाबला आस्टे्रलिया या फिर स्कोट्रलैंड के बॉक्सर के साथ है।
बता दे मनीष कौशिक ने अपनी बॉक्सिंग के खेल की शुरुआत 2008 में की थी। मनीष ने अब तक बहुत से मुकाबले जीते तब जाकर उन्हें कॉमन्वेल्थ में जाने का मौका मिला। कॉमन्वेल्थ में मनीष ने अब तक अपना पदक पक्का तो जरुर कर लिया है लेकिन उनके परिजनो को आस है कि उनका बेटा गोल्ड मेडल जीत कर ही लौटेंगा। गोल्ड के लिए मनीष का मुकाबला आस्टे्रलिया या फिर स्कोट्रलैड के खिलाड़ी के साथ होगा।
वहीँ मनीष की इस जीत के कारण उनके घर में ख़ुशी का माहौल है तो वहीँ मनीष के परिवार वालों को उम्मीद है कि मनीष गोल्ड मेडल लेकर ही आएगा।
खैर अब तो यह आने वाला समय ही बता पाएंगा लेकिन भिवानी जिले की मिनी क्यूबा को मनीष से काफी उम्मीदे जरुर है।