Sunday , 24 November 2024

अखिल भारतीय किसान सभा यूनियन जिला भिवानी की एक बैठक

किसानों को आ रही समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा यूनियन जिला भिवानी की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान रवि आजाद ने की। बैठक के बाद किसानों सम्बन्धित मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा यूनियन ने उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान रवि आजाद ने बैठ्क को संबोधित करते हुए किसानों के समक्ष आ रही समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है।

भिवानी जिले के सभी सरसों बिक्री केन्द्रों पर आ रही समस्याओं को दूर करवाने की मजबूत रणनीति बनाने की मांग की है। जिले में तेज अंधड़ व हल्की बारिश की वजह से खराब हुई गेंहू की फसल की तत्काल गिरदावरी करवाकर 25000 रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए। गेंहू खरीद को पूरे जिले में तत्काल शुरू किया जाए व मंडियों में रख रखाव की समुचित व्यवस्था की जाए। सरकार बजट में घोषणा के अनुसार गेंहू का समर्थन मूल्य व बोनस देवे। 6 अप्रैल को तोशाम बिक्री केंद्र में हो रही धांधली के खिलाफ आंदोलन कर रहे भाकियू नेता रवि आज़ाद बहल, अन्य किसान नेताओ व किसानो पर सरकार व नेताओं के इशारे पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लिए जाए। अगले ह ते से बिजली निगम 50 हज़ार से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाने जा रही हैं, मीटर का खर्चा भी उपभोक्ता ही देगा। अगर इस योजना को वापिस नही लिया गया तो भाकियू आंदोलन करने पर मजबूर होगी। जुई खुर्द के किसान मनीराम की 1 एकड़ गेहू की फसल व मिरान के किसान बलवान सिंह की 2 एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल बिजली निगम की लापरवाही से जल कर राख हो गयी इनकी तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करवाकर 50 हज़ार प्रति एकड़ का मुआवजा दिलवाना। इस मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने उपायुक्त नाम ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *