स्टेट विजीलेंस ब्यूरो ने रोहतक जिला न्यायालय के रिकॉर्ड कीपर जयभगवान को 15 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिकॉर्ड कीपर ने यह रिश्वत जेल में बंद सोनीपत की एक महिला की जमानत के नाम पर मांगी थी।
रोहतक जेल में बंद सोनीपत की महिला रीना देवी को जमानत दिलाने के नाम पर जिला न्यायालय के रिकॉर्ड जयभगवान ने उसके पति अश्वनी से 15 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी। साथ ही रिश्वत की राशि न देने पर जमानत न होने देने की धमकी भी दी। जिसकी शिकायत अश्वनी ने स्टेट विजीलेंस ब्यूरो में दी। जिसके बाद डीएसपी महेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई और तहसीलदार गुलाब सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया। विजीलेंस की योजना के मुताबिक अश्वनी ने पाउडर लगे हुए नोट रिकॉर्ड कीपर जयभगवान को थमा दिए। इसके बाद टीम ने रेड करते हुए आरोपी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजीलेंस ब्यूरो ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है।