सालों से अधूरे पड़े ब्रिटिश कालीन कालिपल्टन पुल की रिपेयरिंग का काम पिछले लगभग तीन सालों से चल रहा है। लेकिन अब इसे पूरा करवाने के लिए अम्बाला के कांग्रेसियों ने अपनी कमर कस ली है। पुल के निर्माण को जल्दी पूरा करवाने की मांग को लेकर नगर निगम की वार्ड नम्बर 16 की पार्षद और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष चित्रा सरवारा स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गई और अम्बाला मंडल के डीआरएम दिनेश चंद्र शर्मा को रेलमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। हैरानी की बात ये रही कि आरपीएफ के जवानों को कमरे के बाहर तैनात करके डीआरएम ने बन्द कमरे में तीन प्रदर्शनकारियों को बुलाकर ज्ञापन लिया और इस दौरान मीडिया की एंट्री बेन कर दी।
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष चित्रा सरवारा ने इस पुल से जुड़े लगभग सात गाव और दर्जन भर कॉलोनियों के निवासियों के साथ अम्बाला मंडल के डीआरएम ऑफिस के सामने धरना दे दिया। प्रदर्शनकारियों के तेज होते प्रदर्शन को देखकर तय किये गए वक्त दोपहर के 12 बजे से पहले ही डीआरएम ने उन्हें ज्ञापन के लिए बुलाया