ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेश पर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विद्यार्थियों का तिलक व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इसी के चलते आज कमानिया के राजकीय स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाया गया। वहीँ अध्यापक भी गांव में जा जाकर बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित कर रहे है, ताकि कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह जाए।
स्कूलों में एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो जाता है। शिक्षा विभाग ने इस पूरे महीने को प्रवेश उत्सव के रूप मनाया है। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ स्कूल प्रबंधन समीति व अभिभावकों को भी शामिल किया गया। ताकि स्कूल न आने वाले बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जा सके। नए सत्र में सभी स्कूल प्रभारियों ने विद्यार्थियों का तिलक व फूल माला पहनाकर स्वागत किया।