Monday , 7 October 2024

शिक्षा विभाग की नाक तले चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल

नियम 134 – A के तहत रेवाड़ी में अभिभावकों को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा जब खंड शिक्षा कार्यालय में अभिभावक फार्म जमा करवाने पहुंचे ताे अधिकारियों ने यह कहकर फार्म जमा करने से मना कर दिया ‘कि आपके बच्चे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों से शिक्षा पास करके आए है इसलिए यह फार्म जमा नही हो सकता। अधिकारीयों के इस जवाब पर अभिभावकों का कहना था कि शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं करते जो बिना मान्यता के चल रहे है।

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी में 99 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी बंद करवाने में असफल रहा है जबकि उपायुक्त महोदय ने इन स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करने के जिला शिक्षा अधिकारी को बंद करवाने के आदेश दे रखे हैं गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों द्वारा अब भी एडमिशन किए जा रहे हैं जबकि इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी काे दी जा चुकी है। बावजूद इसके यह स्कूल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं जब इस बात की जानकारी भी जिला शिक्षा अधिकारी काे दी गई ताे उन्होंने 1 हफ्ते के अंदर इन सभी स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। वहीं इस सम्बन्ध में अभिभावकों का कहना है यह सब जिला शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से चलाए जा रहे हैं। जिनका खामियाजा विद्यार्थीयो और उनके अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *