अचानक हुई बरसात ने जहां मौसम मे एक और ठंडक ला दी हैं। वहीं दूसरी तरफ किसानों के लिए यह बरसात आफत बन कर बरसी है। बरसात के कारण खेतों में पक कर तैयार खड़ी फसल बरबाद हो गई तो दूसरी तरफ अनाज मंडी में सुविधाओं की कमी के कारण जो फसल अनाज मंडी में बिकने के लिए गई थी वो भी खुले में पड़े होने के कारण पूरी तरह से भीग गई। जिसका खमियजा केवल किसानों को ही भुगतना पड़ेगा। बेमौसमी बरसात और तेज हवाओं ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।
वहीं बरसात के कारण फसल के बरबाद होने से परशान और चिंतीत किसानों का कहना है कि बरसात के कारण किसानों को भरी नुकसान हुआ है। किसानों को इस बरसात के कारण दोहरी मार का सामना करना पड़ेगा। वहीं मंडी में असुविधाओं के कारण खुले में पड़ी गेहूं भीग गई। मंडी में जगह जगह गड्ढे होने के कारण पानी भर गया और बरसाती पानी ने गेहूं की फसल को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया। आसमान पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है अभी ओर बरसात आने की आशंका जताई जा रही है। अब अगर और बरसात और आंधी आती है तो किसानों के लिए यह किसी सजा से कम नहीं होगी।
एसडीएम किरण ने कहा कि धमतान में खरीद शुरू करवा दी है। माना की आवारा पशु गेहू खा रहे है उसके लिए इंतज़ाम करवाते है और खरीद शुरू करवा दी जाएगी।