Saturday , 5 April 2025

जब धोनी की बेटी के साथ ऐसे की शाहरुख ने मस्ती

नई दिल्ली: आंद्रे रसैल द्वारा 36 गेंदों में 11 छक्के और महज एक चौके की मदद से खेली गई 88 रनों की पारी भी कोलकाता को हार से बचा नहीं पाई। चेन्नई ने मंगलवार (10 अप्रैल) को एम.ए. चिदम्बरसम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में कोलकाता को पांच विकेट से हरा कर अपने घर में दो साल बाद विजयी वापसी की है। कोलकाता ने चेन्नई के सामने 203 रनों की विशाल चुनौती रखी थी, जिसे मेजबान टीम ने आखिरी ओवर में एक गेंद बाकी रहते हुए पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

 

 

इस मैच में मैदान पर रोमांचक पलों के साथ स्टैंड्स में भी दिल खुश कर देने वाला नजारा देखने को मिला। चेन्नई की यह नन्ही फैन कोई और नहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा है। जीवा अपनी मम्मी साक्षी के साथ पीले रंग की ड्रेस पहने नन्ही जीवा अपने पापा की टीम को चीयर कर रही थी।

 

 

 

शाहरुख खान भी कोलकाता की हौसलाअफजाई के लिए चेपॉक आए थे। क्यूट जीवा को देखकर शाहरुख खान भी खुद को नहीं रोक पाए और मस्ती करने लगे। शाहरुख जीवा के साथ स्टैंड्स में काफी मस्ती करते नजर आए। इतना ही शाहरुख जीवा के साथ बिल्कुल बच्चे ही बन गए।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *