कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी हल्का लाडवा के गांव पटक माजरा पहुंचे। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करने के बाद राजकुमार सैनी पत्रकारों से रूबरू हुए और अपने चिरपरिचित अंदाज में 2 अप्रैल को हुए भारत बंद पर कहा कि इस देश में कानून सबके लिए बराबर है और किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है।
2 अप्रैल को हुए भारत बंद के बारे में उन्होंने कहा कि लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया था लेकिन कुरुक्षेत्र में इस शांति जुलूस को कुछ लोगों ने राजनीतिक तौर पर कैप्चर किया। इस दौरान सैनी ने 2019 में लोगों को नया विकल्प देने की बात कही तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को कानून का डर होना चाहिए और सरकार और प्रशासन को भी दोषी को नही बख्शना चाहिए ।