Sunday , 24 November 2024

सामुहिक उपवास पर 3 गुटों बंटी कांग्रेस , कार्यकर्ता हैरत में कहां जाएं

अम्बाला, 9 अप्रैल: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी(एआईसीसी) के आह्वान पर देशभर में “भारत बंद” के बाद पैदा हुए सांप्रदायिक सद्भावना एवं देश में अमन-शांति की रक्षा के लिए अंबाला में कांग्रेस तीन गुटों में बनती नजर आई। कई कांग्रेसी कार्यकर्ता इस हैरत में देखे गए कि वे आखिर किसके उपवास कार्यक्रम में जाये। वहीँ एसडीएम दफ्तर के सामने उपवास का नेतृत्व कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिंह व उनकी बेटी चित्रा सरवारा सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।

इस मौके पर भारी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्त्ता भी उपवास में शामिल हुई। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक यह उपवास चलेगा। उनका कहना है कि भारत बंद के आह्वान से उन पर बने मामलों से उनका मनोबल घटा है। इसमें लोगों को जान माल का भी नुक्सान हुआ है, सबसे बड़ा नुक्सान हमारे सामाजिक ढांचे को हो रहा है। उन्होंने अपरोक्ष रूप से सरकार द्वारा उस पर वार करके तोड़ने के प्रयास की और इशारा किया। महिला नेत्री ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जो लड़ाई लड़ी जाये चाहे वो सियासी मुद्दे हो या सामाजिक, हम सबको इकट्ठा रखने की लड़ाई लड़ना चाहते हैं। उन्होंने अम्बाला में तीन जगह उपवास कार्यकर्म बारे कहा कि सभी नेता अपने अपने तरीके से उपवास कर रहे हैं इसमें कोई फुट नहीं है।

हालाँकि जिला मुख्यालय पर राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा गुट उपवास रखेगा, वहीँ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी निर्मल सिंह ने एसडीएम दफ्तर के सामने उपवास रखा और अग्रसेन चौंक पर अशोक तंवर के उपवास की खबरे आ रही हैं। इस मौके पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा के समर्थन में एसडीएम दफ्तर केंट के बाहर उपवास शुरू किया। इस मौके पर सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए और मौजूदा भाजपा सरकार की दलित विरोधी नीतिओं को जमकर कोसा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *