Sunday , 24 November 2024

कल बंद रहेंगे निजी स्कूल, दिल्ली से उठाई जाएगी एजुकेशन वाउचर की डिमांड: सौरभ कपूर

अंबाला। फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सौरभकपूर ने कहा कि आज अंबाला के साथ साथ प्रदेशभर के सभीनिजी स्कूल भारत बंद का समर्थन करते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। सौरभकपूर ने कहा कि नेशनल इंडिपेंडेट स्कूल एलाईंस निसा के अध्यक्षकुलभूषण शर्मा के आह्वान पर 7 अप्रैल को दिल्ली के राम लीला मैदान में शिक्षा बचाओ अभियान के तहत प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है, ताकि इस अभियान के तहत केंद्र सरकार तकनिजी स्कूल संचालकों की परेशानियों को पहुंचाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अंबाला के साथ साथ प्रदेशभर से स्कूल संचालक अपने अपने वाहनों पर दिल्ली रामलीला मैदान में पहुंचेंगे और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे।
सौरभ कपूर ने कहा कि दिल्ली रामलीला मैदान से हर बच्चे को एजुकेशन वाउचर देने की मांग को उठाया जाएगा, ताकि बच्चे मनचाहे स्कूल में दाखिल ले सके। उन्होंने कहा कि सरकार आरटीई के तहत बच्चों को पढ़ाने की एवज में रिइंबसमेंट देने का प्रावधानकिया था, लेकिन हरियाणा में पिछले 8 सालों में एक भी रुपए का रिइंबसमेंट नहीं किया गया।
वहीं दूसरी तरफ निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा लगातार मांग उठाते रहे हैं कि हर बच्चे को एजुकेशन वाउचर दिया जाए, ताकि बच्चे को स्कूल में पढ़ते समयकिसी तरह की शर्मिदगी न हो। वहीं सौरभ कपूर ने कहा किसरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों पर तो 5000 रुपए से 8000 रुपए प्रति स्टूडेंट्स खर्च किया जा रहा है तो सरकार हर बच्चे को 2500 रुपए का एजुकेशन वाउचर क्यों नहीं दे सकती। इसी मुद्दे को लेकर निसा अध्यक्ष द्वारा सरकार तक आवाज पहुंचाई जाएगी किहर बच्चे को एजुकेशन वाउचर दिया जाए। इसी तरह स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ साथ टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की सुरक्षा केलिए भी नियम बनाए जाने की मांग मंच से उठाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *