पीजीआईएमएस रोहतक के इंटर्न डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर आज चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। बता दे कि प्रदेश भर के मेडिकल कालेजों के इंटर्न डॉक्टर्स अपनी कुछ मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं इनकी मांग है कि दूसरे राज्यों की तुलना में उन्हें बहुत कम स्टाइफंड दिया जा रहा है। हड़ताल पर गए डॉक्टरों का कहना है कि जब तक सरकार और पीजीआई प्रशासन स्टाइफंड में बढ़ोतरी नहीं करती तब तक उनकी यह हड़ताल जारी रहेगी।
इंटर्न डॉक्टर्स की हड़ताल से पीजीआई में इलाज कराने आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इंटर्न डॉक्टर्स ने बताया की करीब डेढ़ साल से इंटर्न डॉक्टर्स के स्टाइफंड में बढ़ोतरी नहीं किये जाने से नाराज होकर आज सभी रोहतक पीजीआई सहित प्रदेश के सभी मेडिकल डॉक्टर्स स्टाइफंड की बढ़ोतरी के लिए हड़ताल पर है। पीजीआई प्रशासन और सरकार से मांग है यह राशि 18000 रूपये किया जाए। हरियाणा में दूसरे राज्यों से कम स्टाइफंड मिल रहा है। जब तक हमारी यह मांग पूरी नहीं होती है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।