अनाजमंडी में व्यापारी की दुकान से चोरी हुए करीब 17 हजार रुपये कीमत के सरसों के बैग। मामला फतेहाबाद की अनाजमंडी का है जहां आल्टो कार में आए चोर दुकान में रखे सरसों के बैग गाड़ी में रख कर फरार हो गए। चोरी की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। व्यापारी ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जाँच शुरू कर दी, जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है।
सिटी थाना के कार्यकारी एसएचओ जगदीश चन्द्र ने बताता कि अज्ञात लोगों के खिलाफ सरसों के बैग चोरी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश की जा रही है।
अनाजमंडी के व्यापारी जुगलकिशोर ने बताया कि उसकी दुकान पर 39 बैग सरसों के रखे हुए थे औऱ सुबह करीब पौने 6 बजे आल्टो कार सवार कुछ युवक आये और वे 9 बैग सरसों के कार में डालकर ले गए। ये घटना अनाजमंडी में व्यापरण्डल के लगे सीसीटीवी क़ैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।